जीवनसंवाद : अच्छाई, एक बूमरैंग है
कोरोना संकट के बीच वह बहुत से लोग सेवा का काम कर रहे हैं जिनके लिए ऐसा करना अनिवार्य नहीं है. वह खुद से आगे आ रहे हैं, सजग नागरिक से अधिक सजग मनुष्य के रूप में मानवता को मजबूत कर रहे हैं. संभव है कि आप केवल नागरिक हों तो अपने दायित्व से पीछे हट जाएं क्योंकि ऐसा करना किसी नियम के तहत जरूरी नहीं है. …